ग्राउंड रिपोर्ट: जमीन होती जा रही बंजर, बिना पानी सुख गया धान, कुछ तो करो सरकार!

Parmod Kumar

0
732

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव नटार में आज एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन लापता किसान का कोई सुराग नहीं लगा है, उधर, ग्राउंड रिपोर्ट पर सड़कनामा की टीम ने ताजा हालात दिखाएं हैं, सिर्फ नटार ही नहीं सलारपुर, खाजाखेड़ा, शहीदांवाली, रंगड़ी खेड़ा, चौबुर्जा सहित काफी ऐसे गांव हैं जहां जमीन बंजर होती जा रही है, कारण है यहां के किसानों के लिए सिंचाई का पानी नहीं है, भूमिगत पानी 500 से लेकर 600 फ़ीट तक पहुंच गया है, वह पानी भी सिंचाई के लायक नहीं है, अब इन गावों के किसानों ने घग्गर का पानी लेने के लिए संघर्ष की योजना बनायीं है, अगर सरकार इनको घग्गर का पानी दे देती है तो किसान फिर सीवरेज एक पानी से सिंचाई करने के लिए जान नहीं गवाएंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here