हरियाणा के सिरसा जिले के गांव नटार में आज एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन लापता किसान का कोई सुराग नहीं लगा है, उधर, ग्राउंड रिपोर्ट पर सड़कनामा की टीम ने ताजा हालात दिखाएं हैं, सिर्फ नटार ही नहीं सलारपुर, खाजाखेड़ा, शहीदांवाली, रंगड़ी खेड़ा, चौबुर्जा सहित काफी ऐसे गांव हैं जहां जमीन बंजर होती जा रही है, कारण है यहां के किसानों के लिए सिंचाई का पानी नहीं है, भूमिगत पानी 500 से लेकर 600 फ़ीट तक पहुंच गया है, वह पानी भी सिंचाई के लायक नहीं है, अब इन गावों के किसानों ने घग्गर का पानी लेने के लिए संघर्ष की योजना बनायीं है, अगर सरकार इनको घग्गर का पानी दे देती है तो किसान फिर सीवरेज एक पानी से सिंचाई करने के लिए जान नहीं गवाएंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह