रेवाड़ी में आज ग्रीवेंस मीटिंग: मंत्री ओम प्रकाश यादव करेंगे अध्यक्षता

Parmod Kumar

0
193

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में आज जिला कष्ट एवं निवारण सीमित की बैठक हाेने जा रही है। बैठक दिल्ली रोड स्थित KLP कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगी। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव करेंगे। इस बैठक में निपटारे के लिए 19 परिवाद रखे जाएंगे। इन 19 परिवादों में 9 पुराने परिवाद हैं, जिनका एक-दो नहीं, बल्कि कई बैठकों में भी समाधान नहीं निकल पाया। एक मामला अंसल टाउन में समस्याओं के समाधान और दूसरा सेक्टर-4 में प्लॉट की पजेशन से जुड़ा है। दोनों ही मामले 6 बार ग्रीवेंस की बैठक में उठ चुके है। रेवाड़ी में हर माह होने वाली ग्रीवेंस की मीटिंग की स्थिति को इसी से समझा जा सकता है कि इस बैठक में मेंबर ही नहीं पहुंचते। अधिकारियों की मानें तो फिलहाल 37 मेंबर हैं, लेकिन हर बार 5 से कम ही मेंबर बैठक में मौजूद होते हैं, जबकि बैठक का एजेंडा सभी के पास पहुंच जाता है। खास बात यह है कि एजेंडा भेजने का तरीका बिल्कुल बदल चुका है। पहले मैनुअली और व्यक्तिगत भेजा जाता था। अब फोन के जरिए व्हाट्सऐप ग्रुप में बैठक का एजेंडा भेजा जाता है।