ग्राउंड रिपोर्ट: मुख्यमंत्री की घोषणा, लापरवाह अफसर, हर बार टूटती है ये माइनर!

Parmod Kumar

0
259

सिरसा जिले के गांव मोचीवाली से गुजरने वाली न्यू मोचीवाली माइनर के नाम एक रिकॉर्ड कायम है, जब भी इस माइनर में पानी आता है टूट जाती है, कारण ये है कि इस माइनर में इतने कट लगे हैं, दूसरा झाड़ झंखाड़ उगे होने के कारण ये ओवरफ्लो होकर टूट जाता है, विभाग के कर्मचारी माइनर में बड़े बड़े पत्थर डाल देते हैं ताकि पानी का बहाव कम हो जाये लेकिन टेल तक पानी नहीं पहुँचता, आज दी सड़कनामा की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट में इस माइनर को चेक किया है, किसानों ने कई खुलासे किये हैं, देखिए ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह