ऐलनाबाद में मूंगफली के भाव गिरे, यहां किसानों ने बताया ये चुनावी माहौल!

Parmod Kumar

0
397
हरियाणा के ऐलनाबाद की अनाज मंडी में सड़कनामा की टीम ने मूंगफली के किसानों की नब्ज टटोली, इस बार गिरे हैं मूंगफली के रेट, एमएसपी पर नहीं बिक रही है मूंगफली की फसल, रेतीली जमीन में होती है मूंगफली, ऐलनाबाद और नाथूसरी चौपटा में क्षेत्र में होती है मूंगफली की खेती, यहां किसनों ने जो बताया उसको देखकर हैरानी हो जाएगी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह