ग्वार के रेट फिर पिछड़े, सिरसा में 6400 रुपये बिका, अभी आएगी तेजी?

Parmod Kumar

0
690
हरियाणा के सिरसा में आज ग्वार 6400 रुपये बिका, कल के भाव को देखें तो अढ़ाई सो रूपये नीचे गया है, वहीं आदमपुर मंडी में ग्वार 6700 रुपये और राजस्थान की नोहर मंडी में 6550रुपये तक बिका है, बताया जा रहा है ग्वार की जब तक नयी फसल नहीं आ जाती तब तक रेट साढ़े छह हजार के आसपास रहने की उम्मीद है, उसके बाद रेट में तेजी आ सकती है, जानिए ग्वार को लेकर पूरा गणित, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह