दिलीप नागपाल, गुड़गांव: शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। गुड़गांव सेक्टर-56 से पंचगांव चौक के मेट्रो प्लान को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए हरियाणा सरकार को पंद्रह दिन में डीपीआर तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। इस पूरे प्रॉजेक्ट का खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी। पालम विहार से एयरपोर्ट को कनेक्ट किया जाएगा। झज्जर के बाढ़सा एम्स तक सेक्टर नौ से कनेक्ट करने के प्लान पर सर्वे शुरू होगा। गुड़गांव से फरीदाबाद तक अब मेट्रो की फिजिबिलिटी नहीं है। अब यहां रैपिड मेट्रो के लिए जल्द सर्वे शुरू होगा। यह सभी अहम फैसले मंगलवार देर शाम नई दिल्ली के निर्वाण भवन में केंद्रीय शहरी आवास विकास मंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच हुई अहम बैठक में लिए गए।
यूपी में जेवर तक कनेक्ट करने का प्लान
इसके अलावा ओल्ड सिटी में हूडा सिटी सेंटर से हाइवे तक मेट्रो रूट की स्टेटस रिपोर्ट भी इस दौरान रखी गई। फरीदाबाद से पलवल पर मेट्रो के प्लान को मंजूरी मिल गई है। यहां से आगे यूपी में जेवर तक इसे कनेक्ट करने का भविष्य का प्लान है। गुड़गांव में अभी हूडा सिटी सेंटर, इफ्को चौक, एमजी रोड, सिकंदरपुर और द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन हैं। साइबर सिटी से सेक्टर-56 तक रैपिड रेल है। इससे आगे सेक्टर-56 से पंचगांव चौक तक रूट को मंगलवार को हुई मीटिंग में मंजूरी मिल गई। पहले इसके खर्च को लेकर चर्चा हुई। आखिर में हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया कि इस पूरे प्रॉजेक्ट का खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी। इस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा सरकार से कहा कि वह पंद्रह दिन में डीपीआर तैयार करे। इसके बाद इस प्लान पर काम शुरू करे।
रैपिड रेल के लिए करवाया जाएगा सर्वेसेक्टर नौ से झज्जर बाढ़सा के एम्स हॉस्पिटल तक के रूट पर स्टडी को भी कहा गया। इसके लिए स्टडी की मंजूरी मिल गई है। शहर से दिल्ली के इंटरनैशनल एयरपोर्ट रूट तक पालम विहार या द्वारका की ओर से कनेक्ट किया जाएगा। बैठक में गुड़गांव-फरीदाबाद रूट तक मेट्रो के बारे में कहा गया कि यहां सर्वे करवाया गया है, लेकिन अभी मेट्रो की फिजिबिलिटी नहीं हैं। अब यहां रैपिड रेल के लिए सर्वे करवाया जाएगा। इससे आगे फरीदाबाद से पलवल तक के मेट्रो रूट को मंजूरी मिल गई है। इसे भविष्य में जेवर तक जोड़ा जाएगा। आरआरटीएस पहले सराय काले खां से धारूहेड़ा तक थी। अब इसे बढ़ाकर बावल और शाहजहांपुर तक किया जाएगा। इन सभी प्लान को मंजूरी मिल गई है। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रिसिंपल सेक्रेट्री वी उमाशंकर, डीएस ढेसी, मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारी चंद्रशेखर खरे आदि अधिकारी मौजूद रहे।