मानेसर। खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास रविवार को अहीर रेजिमेंट धरना स्थल पर अहीर समाज की एक बड़ी पंचायत आयोजित की गई। इस पंचायत में समाज के लोगों ने फिल्म 120 बहादुर के खिलाफ सामूहिक बहिष्कार का ऐलान किया। उनका आरोप है कि इस फिल्म में अहीर समाज को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समाज के लोगो ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को ज्ञापन व पत्र लिखकर समाज अपनी नाराजगी जता चुका है। यदि सरकार ने प्रदेश में इस फिल्म को बैन नहीं किया तो 22 नवंबर को धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ समाज प्रेसवार्ता कर सरकार का भी बहिष्कार करेगा। समाज के लोगों ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं को भी ज्ञापन सौंपा है। उनकी मांग है कि फिल्म पर तत्काल रोक लगाई जाए। अहीर समाज के लोगों का कहना है कि फिल्म में उनकी वीरता और बलिदान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जिससे समाज की भावना आहत हुई है।
Gurugram News: पंचायत में अहम फैसला…फिल्म 120 बहादुर का करेंगे सामूहिक बहिष्कार
parmodkumar

















































