गुरुग्राम: चलती स्कॉर्पियो की छत पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी युवको को उसी गाड़ी के सामने मुर्गा बनाया और इसकी फोटो भी अपने एक्स पेज पर शेयर की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह खतरनाक हरकत करने वाले सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और मामले की आगे जांच की जा रही है।
कौन हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शौकीन (33), मनीष (32), लोकेश (24), सुभाष (39), विकास (29) और सलीम (35) के रूप में हुई है। यह घटना रविवार देर रात सेक्टर-85 रोड पर हुई थी। उसी दौरान पीछे चल रहे एक व्यक्ति ने आरोपियों द्वारा किए जा रहे स्टंट का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक आरोपी काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलता है और चलती गाड़ी की छत पर चढ़ जाता है। कुछ ही पलों में उसके अन्य साथी भी गाड़ी की छत पर पहुंच जाते हैं और स्टंट करते नजर आते हैं। इस दौरान वाहन तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ रहा था, जिससे न केवल आरोपियों की जान खतरे में थी बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा भी प्रभावित हो सकती थी।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का एक्शन
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सोमवार को खेड़की दौला थाना में एफआईआर दर्ज की। इसके बाद मंगलवार को कार्रवाई करते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि मुख्य आरोपी शौकीन दौलताबाद में बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करता है, जबकि बाकी आरोपी भी इसी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी एक पार्टी से लौट रहे थे और शौकीन की कार में उसके दौलताबाद स्थित ऑफिस जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक्सप्रेसवे पर यह खतरनाक स्टंट किए।














































