हरियाणा शिक्षा बोर्ड से जुड़ेंगे गुरुकुल और मदरसे, नूंह पहुंचे मनोहर लाल खट्टर का ऐलान

Parmod Kumar

0
38

हरियाणा केमुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया कि प्रदेश में गुरुकुल और मदरसों को हरियाणा शिक्षा बोर्ड से रजिस्ट्रेशन करा कर आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने गांधी ग्राम घासेड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बड़कली में शहीद राजा हसन खां मेवाती की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मेवात को करोड़ों रुपये के विकास कार्य की सौगात भी दी। उन्होंने मंच से जैसे ही इंशाअल्लाह फिर आऊंगा कहा, पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। बड़कली चौक पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज एक ऐसा दिन है, जिसका लोग हजारों वर्षों से इंतजार कर रहे थे। जिस शहीद राजा हसन खां मेवाती को किसी ने याद नहीं किया उनको भाजपा ने याद किया है। आने वाली पीढ़ियों को यह याद रहेगा कि महापुरुषों को भाजपा सरकार में सम्मान दिया गया। पिछली सरकारों में केवल वोट बैंक के नाम पर मेवात के लोगों को इस्तेमाल किया।

सीएम ने कहा कि मेवात में भाजपा का कोई विधायक हो या न हो लेकिन जो काम करनाल में हुए हैं वह काम मेवात में किए गए। वे पिछले 9 साल में 11 बार मेवात का दौरा कर चुके हैं। चुनाव में अभी समय बचा हुआ है, इंशाअल्लाह फिर जल्द ही मेवात आऊंगा।

मुख्यमंत्री के इस बयान पर पंडाल गूंज उठा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेवात के अन्य वीर शहीदों को भी याद किया। जिसमें एक नाम नोसेरा का शेर मोहम्मद भी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नूंह जिले में अध्यापकों की कमी को देखते हुए मंच से ही हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तहत 1504 अध्यापकों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया।