नगर निकाय चुनाव में ऐलनाबाद नगर पालिका के नतीजों के बाद पूर्व मंत्री भागीराम के बेटे एडवोकेट सुरेंदर कुमार बोले: अगर कनवाड़िया की जगह पार्टी ने मुझे मौका दिया होता तो पूरा शहर मुझे स्पोर्ट करता, मैं एक अच्छे मार्जिन के साथ चुनाव जीतता, उन्होंने कहा कि कभी भी बाऊ जी (भागीराम) ऐलनाबाद शहर से नहीं हारे, इस चुनाव में कुछ कमियां रही जिसकी वजह से हम चुनाव हारे लेकिन शहर का विकास मिलजुलकर करवाएंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह