सिरसा के रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया है, लगता है युवक को किसी ने मारकर फेंक दिया है, उसके बाद उसकी डेड बॉडी को तेल छिड़कर जलाने का प्रयास किया है, पुलिस ने युवक के शव के पास मिले बैग से मिले कागजात से उसकी शिनाख्त कर ली है, युवक सिरसा जिले के गांव कुस्सर का रहने वाला बताया गया है, जिसका नाम सोनू था, उम्र 22 साल, जो कि चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में बतौर इलेक्ट्रीशियन अप्रेंटिस करता था, युवक अपने माता पिता का एकलौता बेटा था, उसकी एक छोटी बहन है, पिता की मौत के बाद उसकी माता किसी दूसरे स्थान पर रहने लगी, अब युवक की मौत के बाद परिजनों का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी, पुलिस मामले की जांच कर रही है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
सिरसा में युवक की अधजली लाश| यूनिवर्सिटी से निकला था| उसके बाद फिर? Sirsa| Police| Murder Case|
Parmod Kumar