हांडीखेड़ा का बेटा देश के लिए शहीद| तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा| गांव में मातम| Shaheed| Amit Kasana|

parmod kumar

0
273

सिरसा जिले के गांव हांडीखेड़ा का रहने वाला देश का बेटा अमित कसाना शहीद हो गया, सेना में भर्ती हुए 13 साल हुए थे, श्रीनगर के अलाहाबाद में तैनात था, अमित के पिता भी सेना से रिटायर्ड हैं, उनके चाचा और उनका चचेरा भाई भी सेना में है, पुरे गांव में आज मातम पसरा हुआ है, गांव के लोगों का कहना है कि गांव के बेटे ने देश के लिए शहादत दी है, गांव को उस पर गर्व है, आज भारत माता की जय और लांस नायक अमित कसाना अमर रहे के नारे लगे, वही, क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी, आज सलामी के साथ अंतिम विदाई हुई, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ|