पूरे देश में मशहूर है हांसी के पेड़े, सड़कनामा की टीम ने हिसार जिले के हांसी में जाकर मशहूर पेड़े की कहानी पर जन्मदाताओं की पांचवीं पीढ़ी से बातचीत की, 100 साल पुराने इस काम में आज दुनीचंद के परिवार के अलावा 100 दुकानों में बनाये जाते हैं पेड़े, हरियाणा के राजनीतिक लोग भी इन पेड़ों को खाकर जाते हैं, पाकिस्तान के लोग भी हैं इन पेड़ों के शौकीन, आज असली सवाल एक या दो दुकानों पर ही मिलता है, दूध की कमी को पूरा करने के लिए नकली पाउडर का भी होने लगा है, जानिए इस व्यापार से कितने लोगों को मिला हुआ है रोजगार, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।
हांसी के पेड़े की कहानी देखिये, 100 साल पुराने इस काम में आज दुनीचंद की पांचवीं पीढ़ी!
Parmod Kumar