‘सालगिरह मुबारक हो दोस्त’, शादी की 22वीं सालगिरह पर पत्नी मृदुला ने पंकज त्रिपाठी के साथ साझा की अनदेखी फोटोज

parmodkumar

0
3

अभिनेता पंकज त्रिपाठी की शादी की आज 22वीं सालगिरह है। इस मौके पर पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने पंकज के साथ कई तस्वीरें साझा करके उन्हें सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं। मृदुला ने अपने इंस्टाग्राम पर पंकज त्रिपाठी के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।

मृदुला ने साझा की कई तस्वीरें
शादी की 22वीं सालगिरह पर मृदुला त्रिपाठी ने पति पंकज त्रिपाठी के साथ अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं। ये तस्वीरें दोनों के प्यार को दर्शाती हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए मृदुला ने पंकज त्रिपाठी को अपना दोस्त बताते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सालगिरह मुबारक हो दोस्त।’ मृदुला ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें एक तस्वीर फ्लाइट के अंदर की है। इसमें पंकज त्रिपाठी पत्नी के कंधे पर सिर टिकाए सो रहे हैं। जबकि मृदुला भी आंखें बंद किए हुए हैं। दोनों चेहरे पर मास्क लगाए हैं। दूसरी तस्वीर किसी इवेंट की मालूम होती है, जिसमें कपल साथ में कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। जबकि दो तस्वीरें मृदुला और पंकज के फोटोशूट की हैं। इनमें दोनों घर के गार्डेन में नजर आ रहे हैं। मृदुला कुर्सी पर बैठी हैं जबकि पंकज उनके साथ खड़े हैं। एक तस्वीर में दोनों कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रहे हैं, जबकि एक तस्वीर में मृदुला और पंकज एक-दूसरे को देख रहे हैं।

साल 2004 में हुई थी दोनों की शादी
पंकज त्रिपाठी ने अपने पहले प्यार मृदुला से साल 2004 में शादी की थी। इसके बाद साल 2006 में दोनों ने अपनी बेटी आशी का स्वागत किया। पंकज अक्सर अपनी पत्नी के बारे में बात करते हैं और बताते हैं कि कैसे मुश्किल वक्त में भी मृदुला ने उनका साथ दिया। पंकज बताते हैं कि जब उनकी शादी हुई तो पंकज नहीं कमाते थे, इसलिए घर चलाने के लिए मृदुला टीचिंग की नौकरी करती थीं।

यह खबर भी पढ़ेंः ‘लईकी लईका’ के नए पोस्टर में दिखी राशा थडानी और अभय वर्मा की झलक, इस अंदाज में नजर आए दोनों सितारे

इन फिल्मों में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी
वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आए थे। फिल्म में पंकज के काम की काफी तारीफ हुई थी। वहीं उनकी आने वाली फिल्मों में ‘पारिवारिक मनु रंजन’ और ‘मिर्जापुर द फिल्म’ हैं। मौजूदा वक्त में पंकज त्रिपाठी की गिनती इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त कलाकारों में होती है।