Happy New Year 2026 Wishes: इन 10 शायरियों से अपनों को दें नए साल की शुभकामनाएं, पढ़ते ही आ जाएगी स्माइल!

parmodkumar

0
18

साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और हर कोई 2026 के स्वागत की तैयारियों में जुटा है। नया साल नई उम्मीदें, नए सपने और नई शुरुआत लेकर आता है।

ऐसे में अगर आप अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को कुछ अलग और दिल से शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो शायरी से बेहतर अंदाज और क्या हो सकता है। यहां हम आपके लिए लाए हैं Happy New Year 2026 की 10 चुनिंदा शायरियां, जिन्हें पढ़ते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

1. नया रंग हो नई उमंगे, आंखों में हो उल्लास नया,

नए गगन को छू लेने का दिल में हो विश्वास नया।

पुराने मौसम को अलविदा कह दें आज हम,

नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया।

नए साल 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. नया सवेरा, नई किरण के साथ आए,

हर दिन खुशियों की सौगात लाए।

आपका हर सपना हो पूरा इस साल,

नया साल आपको ढेरों खुशियां दे जाए।

3. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,

कभी सामना न हो तन्हाइयों से।

हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से।

4. हर साल आता है, हर साल जाता है,

नया साल बस खुशियां ही लाता है।

जो आपका दिल चाहता है वही मिले आपको,

यही दुआ हर कोई दोहराता है।

5. नया साल लाए सफलता की सौगात,

हर दिन हो खुशियों की बरसात।

सपनों को सच करने की मिले नई राह,

2026 में पूरी हो आपकी हर चाह।

6. नया साल आए बनकर उजाला,

खुल जाए किस्मत का हर ताला।

आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला,

यही दुआ करता है हर चाहनेवाला।

7. नया साल मुबारक हो आपको,

हर दिन खुशियों से भरा मिले।

जो भी पल आपके साथ गुजरे,

वो हर लम्हा खास बने।

8. नया साल, नई कहानियां लेकर आए,

बीते ग़मों को पीछे छोड़ जाए।

उम्मीद और हौसलों से भरा हो हर दिन,

2026 आपकी जिंदगी संवार जाए।

9. मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है,

नया साल मुबारक हो उन्हें, जिनकी आंखों में पहचान होती है।

10. सूरज की तरह चमकते रहो आप,

चांद की तरह महकते रहो आप।

2026 में गम आपसे दूर रहे,

कामयाबी की ऊंचाइयों को छूते रहो आप।

इन खूबसूरत शायरियों के साथ अपनों को नए साल की शुभकामनाएं दें और 2026 की शुरुआत मुस्कान और प्यार से करें।