हरीश रावत नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों के बयान पर बोले कि टिप्पणियों की जांच होगी, साबित होने पर कार्रवाई करेंगे।

Parmod Kumar

0
366

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर सिंह माली की कथित विवादित टिप्पणियों और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का कार्टून शेयर किए जाने पर पार्टी महासचिव हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने इस पर जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि सिद्धू जी और दूसरे नेताओं ने कहा कि बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, जिससे चुनाव के वक्त राजनीतिक लाभ लिए जाने की संभावना है.

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा, “एक बात मैं पार्टी की तरफ से साफ कर देना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है. किसी को भी इस पर शंका करने का कोई हक नहीं है. बयान देना तो छोड़ दीजिए.” इसके अलावा इंदिरा गांधी का कथित विवादित कार्टून शेयर किए जाने को लेकर उन्होंने कहा, “वह लोकप्रिय नेताओं में एक थीं. हम सब के लिए मां की तरह थीं. अगर उनके बारे में कुछ अपमानित कहा गया है तो हम इसकी निंदा करेंगे…अगर जानकारी इकट्ठा करने पर यह साबित होता है तो कार्रवाई की जाएगी.”

हरीश रावत ने सिद्धू के दो सलाहकारों प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर सिंह माली की कथित टिप्पणियों को लेकर यह बयान दिया. इससे पहले आज नवजोत सिंह सिद्धू ने विवाद बढ़ने पर अपने दोनों सलाहकारों को तलब किया था और उनके साथ बैठक की. प्यारे लाल गर्ग ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था. अमरिंदर सिंह ने इन कथित टिप्पणियों को लेकर रविवार को सिद्धू से कहा था कि वह अपने सलाहकारों को काबू में रखें.

सरकार खराब काम करेगी तो आलोचना भी होगी- गर्ग

सिद्धू के साथ बैठक के बाद प्यारे लाल गर्ग ने कहा, “आज हमने सिद्धू जी से राज्य के विकास के मुद्दे पर बातचीत की. जब एक सरकार अच्छा काम करती है तो हम उसकी तारीफ करते हैं और जब खराब करती है तो हम आलोचना भी करते हैं.”

दूसरी तरफ, मलविंदर सिंह माली ने संविधान के अनुच्छेद-370 को रद्द करने के मुद्दे पर बात की थी, जिसके तहत तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को एक विशेष दर्जा मिला हुआ था. उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा था तो धारा 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी. &

मलविंदर सिंह माली ने शेयर किया इंदिरा गांधी पर बना कार्टून

उन्होंने नवजोत सिंह सिंद्धू के साथ बैठक के बाद कहा, “मुझे जो कुछ कहना था, मैंने सोशल मीडिया पर कह दिया है और वही फाइनल है. अगर कोई गलती करता है तो उन्हें बताना चाहिए. हमें पंजाब के कल्याण के लिए काम जारी रखना चाहिए.” माली ने ही इंदिरा गांधी का कथित रूप से विवादित कार्टून सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

माली ने अपने फेसबुक के अपने कवर पेज पर 1990 के आसपास प्रकाशित होने वाली एक मैगजीन ‘जनतक पैगाम’ के मुख्य पृष्ठ का फोटो लगाया है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को हाथ में बंदूक लिए दिखाया गया है, जिसके एक सिरे पर खोपड़ी लटक रही है. इंदिरा गांधी के पीछे भी खोपडियों का ढेर लगा हुआ है. इस पेज पर पंजाबी में लिखा है, ‘हर जबर दी इही कहाणी, करना जबर ते मुंह दी खाणी’ यानि ‘हर जुल्म करने वाले कि यही कहानी है अंत में उसे मुंह की खानी पड़ती है.’