हरियाणा के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने खुलकर बोली संगठन को मजबूत करने वाली बात, बोले: जो लोग हार जाते हैं तो उनको संगठन याद आता है, पहले नहीं दीखता था कि चुनाव आ रहे हैं इसकी जरुरत पड़ेगी, दरअसल डॉ अशोक तंवर ने साफ किया है कि जो लोग आरोप लगाते हैं उनकी वजह से ही पूरा मामला लटका पड़ा है, नहीं तो हमने डेढ़ साल पहले ही ब्लॉक और जिलाध्यक्ष की लिस्ट पार्टी हेड क्वार्टर में सौंपी हुई है, निकलवाओ ना वो लिस्ट, देख लेते हैं तुम्हारे में भी कितना दम है, डॉ अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में सिर्फ उन्होंने ही संघर्ष किया है, अगर सभी करते तो आज हरियाणा की 11 सीटें हम जीत जाते, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।









































