हरियाणा के सिरसा में क़्वालिटी कंट्रोल लैब का शुभारंभ करने आये थे कृषि मंत्री जेपी दलाल, सिरसा में मीडिया से बातचीत करते हुए किसानों को लेकर दिया है तोहफा, इस लैब से अब फल एवं सब्जियों में कितना पेस्टीसाइड है इसका पता चल सकेगा, किसान करवा सकेंगे अपनी सब्जियों की जांच, पराली की समस्या पर खुलकर बोले कृषि मंत्री, अगले साल तक नहीं रहेगी पराली की कोई समस्या, बलराज कुंडू और मनीष ग्रोवर पर भी बोले: दोनों रोहतक के हैं और दोनों की आपसी लड़ाई है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।








































