हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली उपमंडल एक गांव जंडवाला बिश्नोईयां और गंगा के बीच बना राजस्थान कैनाल का पुल धंस गया है, गांव से दूसरे पाए से पुल निचे की तरफ खिसका है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, हालांकि अबूबशहर के साथ जंडवाला बिश्नोईयां, सुकेरा खेड़ा और बणी के पास बने पुल की भी हालत खस्ता है, देखिये अगर जल्दी नहीं चेता प्रसाशन तो हो सकता है बड़ा हादसा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.