हरियाणा के सिरसा में आज लॉक डाउन के चलते महाराणा प्रताप चौक पर पुलिस ने नाका लगाया हुआ था, इस दौरान पंजाब के सरदूलगढ़ एमएलए दिलराज सिंह भुंदड़ की हौंडा सिटी गाडी को रोका, गाड़ी में कई लोग सवार थे, इस दौरान जब पुलिस ने परमिशन मांगी तो उनके पास हरियाणा की परमिशन नहीं थी, इतना ही नहीं गाडी खुद एमएलए ड्राइव कर रहे थे जिनकी सीट बेल्ट भी नहीं लगी थी ऐसी स्थिति में नाके में मौजूद डीएसपी दिनेश यादव ने विधायक को वापिस भेज दिया, देखिये इस पुरे घटनाकर्म का अनकट वीडियो