हरियाणा में विकास की नई उड़ान: 41 नए सेक्टर, 16 जिले बनेंगे लॉजिस्टिक हब
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किए 24 बड़े ऐलान
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के विकास को नई दिशा देने के लिए 24 महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की है। इनमें लॉजिस्टिक हब, रेल कोच फैक्टरी, आईएमटी, नए सेक्टर और गोशालाओं की योजनाएं शामिल हैं। इन विकास योजनाओं के तहत हरियाणा के 16 जिलों को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
हरियाणा में 41 नए सेक्टर विकसित होंगे
मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य में 41 नए सेक्टर विकसित करने की घोषणा की। इसके लिए ई-भूमि पोर्टल और लैंड पूलिंग योजना के तहत जमीन खरीदने की प्रक्रिया जारी है। इससे शहरी विकास को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
सोनीपत में रेल कोच फैक्टरी और मानेसर में एशिया का सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र
सरकार सोनीपत के बड़ौही में रेल कोच फैक्टरी विकसित कर रही है। वहीं, फ्लिपकार्ट द्वारा मानेसर में 140 एकड़ भूमि पर एशिया का सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र बनाया जाएगा, जिससे लॉजिस्टिक सेक्टर को मजबूती मिलेगी।
गुरुग्राम में अमेजन का नया आपूर्ति केंद्र
गुरुग्राम में अमेजन अपना सातवां आपूर्ति केंद्र स्थापित करने जा रहा है। वहीं, आईएमटी सोहना में एम्प्रेक्स को 178 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जहां 7,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके अलावा, आदित्य बिरला ग्रुप, पैनासोनिक, कंधारी बेवरेज और आर्टिग्रीन टेक कंपनियां भी प्रदेश में निवेश करने जा रही हैं।
खरखौदा में मारुति प्लांट और रोहतक में इलेक्ट्रिक वाहन पार्क
खरखौदा में मारुति उद्योग का 18,000 करोड़ रुपये का प्लांट जल्द ही शुरू होगा, जहां कारों का उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है। साथ ही, रोहतक में इलेक्ट्रिक वाहन पार्क बनाने की योजना भी है, जो चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।
हरियाणा में 10 नई आईएमटी विकसित होंगी
प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए 10 नई आईएमटी (इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग टाउनशिप) विकसित की जाएंगी। जुलाना क्षेत्र में भी एक आईएमटी स्थापित की जाएगी।
महिलाओं के लिए विशेष अवकाश और कबूतरबाजों पर सख्ती
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत काम करने वाली महिलाओं को हर माह एक विशेष अवकाश प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, डंकी रूट से विदेश भेजने वाले कबूतरबाजों के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा, जिससे युवाओं को अवैध प्रवास से बचाया जा सके।
पानीपत, हिसार और पंचकूला में गो अभ्यारण्य
राज्य सरकार ने पानीपत, हिसार और पंचकूला में गो अभ्यारण्य स्थापित करने का निर्णय लिया है। भविष्य में हर जिले में चरणबद्ध तरीके से गो अभ्यारण्य खोले जाएंगे।
बीजेपी सरकार के 14 संकल्प पूरे होने वाले
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि भाजपा सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में 19 संकल्प पूरे कर लिए हैं, जबकि 14 संकल्पों को जल्द ही पूरा करने की योजना पर काम हो रहा है।
हरियाणा सरकार की ये घोषणाएं राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।












































