अंबाला-जगाधरी हाईवे पर एसडी कॉलेज के पास सोमवार सुबह पांच बजे एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक्टिवा सवार सपेहड़ा गांव निवासी वंदना 25 उम्र और उनके नौ माह के बेटे गीतांश की ट्राले के पहिए के नीचे आने से मौत हो गई। एक्टिवा चालक वंदना के चाचा-ससुर रेशम चंद उम्र 55 साल और उनके पति कृष्ण लाल उम्र 28 साल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने भाग रहे ट्राला चालक को कैंट बस स्टैंड के पास से हिरासत में लिया!
Haryana: ट्राले ने एक्टिवा को मारी टक्कर, महिला और नौ माह के बच्चे की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस
parmodkumar