कालांवाली रेलवे पुल के पास एक युवक व युवती ट्रेन के नीचे आने से मौत गई। युवक की पहचान करीब 25 वर्षीय मनप्रीत सिंह निवासी गांव खतरावां व युवती की पहचान करीब 23 वर्षीय सुखप्रीत कौर गांव पक्का शहीदां है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उक्त मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार अलसुबह करीब 2 बजे सिरसा बंठिडा रेलवे मार्ग के बीच कालांवाली पुल के समीप बंठिडा से सिरसा जम्मू कटडा आ रही थी। तब रेल ट्रैक पर चालक को युवक व युवती पड़े हुए दिखाई दिए। तब चालक ने ट्रेन रोक ली और गार्ड ने रेलवे प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और देखा घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल हो थी।
एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल कालांवाली में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवती को प्राथमिक उपचार देकर सिविल हॉस्पिटल सिरसा रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। वही कालांवाली रेलवे चौकी प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और परिजनों के बयान लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।













































