हरियाणा के यमुनानगर में हादसा हुआ है। यमुनानगर के छछरौली के लेदी-बिलासपुर रोड पर गांव खानूवाला मोड़ के पास रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई। इसमें कार चालक व बस में सवार तीन यात्री जख्मी हो गए। बस व कार भी क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
Haryana Accident: रोडवेज बस और कार के बीच टक्कर, यात्रियों के फटे सिर
parmodkumar














































