गर्मी में पानी पर राजनीति भी गरमाने लगी है. पानी को लेकर हरियाणा व दिल्ली सरकार आमने सामने आ गई है. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक-एक कर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी व दिल्ली सरकार पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते कहा कि हरियाणा के लोग इसे बर्दास्त नहीं करेंगे. साथ ही कहा कि केजरीवाल को पानी के समान बंटवारे की चिंता हैं तो पंजाब जाकर हरियाणा के हक़ की बात क्यों नहीं करते. बता दें कि दशकों से अग़ल-अलग राज्यों में पानी के बंटवारे को लेकर क़ानूनी व राजनीतिक लड़ाई जारी है. पर ये लड़ाई गर्मी के साथ सियासी रूप ले लेती है. इस बार भी पानी को लेकर दिल्ली व हरियाणा सरकार आमने सामने हैं. आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली सरकार आरोप लगा रही है कि हरियाणा दिल्ली को उसके हक़ का पानी नहीं दे रहा. इस पर हरियाणा के कृषि मंत्री ने एक एक कर पलटवार किया और आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार व अरविंद केजरीवाल पर किसी ना किसान बहाने हरियाणा को बदनाम करने के लिए झूठी राजनीति करने के आरोप लगाए हैं।
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस बार मॉनसून की देरी के चलते हरियाणा में पीने व सिंचाई के पानी की कमी है. बावजूद इसके हरियाणा दिल्ली को बंटवारे अनुसार शुरू में 719 और 1976 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 330 क्यूसिक अतिरिक्त पानी मिला कर 1049 क्यूसिक पानी दे रहा है. पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता व नेता हर बार किसी ना किसी मुद्दे पर झूठ बोलकर हरियाणा को बदनाम करते हैं, जिसे हरियाणा के लोग बर्दास्त नहीं करेंगे।
जेपी दलाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कभी धुएं तो कभी ऑक्सीजन के नाम पर तो अब पानी के नाम पर झुठ बोल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने महामारी की दूसरी लहर में झूठ बोलकर ज़रूरत से तीन गुणा ऑक्सीजन ले ली, जिसे रखने की जगह तक दिल्ली सरकार के पास नहीं थी. जेपी दलाल ने केजरीवाल को सुझाव के साथ नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें पानी के समान बंटवारे की चिंता है तो पंजाब जाते हैं, तब पंजाब को हरियाणा के हक़ का पानी देने की बात क्यों नहीं करते, जबकि केजरीवाल हरियाणा के रहने वाले ही हैं. जेपी दलाल ने कहा कि आप व दिल्ली सरकार झूठ बोलकर हरियाणा को बदनाम करने की राजनीति बंद करे।














































