गांव दुजाना में मां का दूध पिलाते समय एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन बच्ची को बेरी के नागरिक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची 20 दिन की थी।
गांव दुजाना निवासी सुरेंद्र की 20 दिन की बच्ची को उसकी मां गोद में दूध पिला रही थी। दूध पिलाते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन बेरी के अस्पताल लेकर पहुंचे और चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि गांव दुजाना में मां का दूध पिलाते समय बच्ची की तबीयत बिगड़ने से मौत होने की सूचना मिली थी।
झज्जर के नागरिक अस्पताल में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में इत्फाकिया कार्रवाई की गई हैं। बच्ची के परिजनों ने बताया कि नामकरण किया जाना था। हालांकि उसका नैंसी नाम घर पर रखा गया था।














































