हरियाणा सरकार ने राज्य की जेलों में बंद कैदियों को बड़ी राहत दी है। अब कैदियों को प्रतिदिन मिलने वाली मजदूरी में 35 से 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। स्किल्ड कैदी, जिन्हें पहले 60 रुपये मिलते थे, अब 100 रुपये रोजाना मिलेंगे। वहीं सेमी-स्किल्ड कैदियों की मजदूरी 50 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये और अनस्किल्ड कैदियों की मजदूरी 40 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है।
सरकार ने यह भी तय किया है कि अब कैदियों की मजदूरी हर साल महंगाई भत्ते (डीए) के साथ स्वतः बढ़ेगी। वित्त विभाग ने इस पर सहमति दे दी है और यह वृद्धि प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी से लागू होगी। मजदूरी की गणना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के सीपीआई इंडेक्स के आधार पर की गई है।
दरअसल, जेल विभाग ने साल 2022 में मजदूरी बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। अब मंजूरी मिलने से राज्यभर के कैदियों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार का मानना है कि इस कदम से न केवल कैदियों की जीवन परिस्थितियों में सुधार होगा, बल्कि उनमें पुनर्वास और समाज में सकारात्मक योगदान की भावना भी मजबूत होगी।














































