पंचायत चुनाव पर हरियाणा BJP की मीटिंग: 30 सितंबर तक चुनाव करवाने के संकेत

Parmod Kumar

0
159

हरियाणा भाजपा की आज दिल्ली में पंचायती चुनाव को लेकर मीटिंग होगी। भाजपा की प्रदेश इकाई यह फैसला लेगी कि चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ना है या नहीं। मीटिंग भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ और चुनाव प्रभारी कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में होगी। पंचकूला में हुई पिछली मीटिंग में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ और चुनाव प्रभारी कंवर पाल गुर्जर ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं से राय करके ही कोई फैसला लेगी। चुनाव आयोग ने पहले 30 सितंबर तक चुनाव करवाने के संकेत दिए थे। इसके चलते पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दीं। भाजपा ने बूथ स्तर पर त्रिदेव लगाए हैं। त्रिदेव में एक बूथ पर 3 कार्यकर्ता रहेंगे। भाजपा ने 22 जिलों में चुनाव जिला प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं। प्रदेश स्तर पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल को प्रभारी बनाया गया है। इनेलो और आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर ही लड़ेंगे। दोनों दल जिला परिषद के चुनाव भी सिंबल पर लड़ेंगे, जबकि जजपा ने अभी कोई घोषणा नहीं कि वह चुनाव लड़ेगी या नहीं।