हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 499 अंकों के साथ भिवानी की अमीषा अव्वल

Parmod Kumar

0
187

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने अपना परचम लहरा दिया है। हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने शुक्रवार दोपहर को परिणाम जारी किया। 10वीं की परीक्षा में भिवानी की अमीषा 499 नंबरों के साथ अव्वल रहीं। नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 73.18 फीसदी रहा। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 फीसदी रहा। इस परीक्षा परिणाम में 76.26 प्रतिशत कामयाब छात्राओं की तुलना 70.56 प्रतिशत छात्र ही सफलता प्राप्त कर सके। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को अपने 56 साल के इतिहास में 12वीं का सबसे बेहतर परिणाम घोषित किया था। इस परिणाम में नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जहां 87.08 फीसदी रहा, वहीं 73.28 प्रतिशत स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने सफलता का आसमान चूमा। इससे पहले 2020 में 80.34 फीसदी नियमित परीक्षार्थी पास हुए थे। खास बात यह कि परीक्षा परिणाम में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी थी। इस बार 90.51 फीसदी बेटियां सफल रहीं, जबकि 83.96 फीसदी लड़के पास हुए हैं। यहां तक कि टॉपर्स में भी बेटियों का दबदबा रहा और पहले पांच पायदान पर बेटियां ही हैं।