हरियाणा बोर्ड ने 12वीं के स्टूडेंटस की मार्कशीट और माइग्रेशन को लेकर काफी अहम जानकारी साझा की है. बोर्ड ने बताया है कि 12वीं की मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट 12 और 13 अगस्त को वितरित किए जाएगें. बता दें कि 26 जुलाई को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. इस साल 12वीं की परीक्षा में में 100 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे.
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि जिला भिवानी के सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट बोर्ड मुख्यालय के अध्यापक भवन में वितरित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त जिला दादरी के सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दादरी में वितरित किये जाएंगे.
कोरोना के चलते रद्द हुई थी परीक्षा
कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए अन्य राज्यों के बोर्ड की तरह हरियाणा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा निरस्त करने का फैंसला लिया था. बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा के कुल 2,27,585 परीक्षार्थियों में से 2,21,263 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है, जिसमें 1,14,416 छात्र और 1,06,847 छात्राएं शामिल हैं. इस बार हरियाणा 12वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स की बीते तीन साल की परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार किया गया है. जिसमें क्लास 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबरों को क्रमश 30:10:60 के अनुपात में बांटा गया है. 30 फीसदी वेटेज 10वीं बोर्ड परीक्षा को, 10 फीसदी 11वीं के फाइनल एग्जाम को और 60 फीसदी वेटेज 12वीं में हुए इंटरल असेसमेंट्स और प्रैक्टिकल एग्जाम को दिया गया है.