हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) 12वीं का रिजल्ट 25 जुलाई को जारी कर सकता है. हरियाणा बोर्ड ने हाल ही में स्कूलों से इंटर्नल असेसमेंट और 10वीं, 11वीं के मार्क्स सबमिट करने को कहा था. यह प्रक्रिया 28 जून से शुरू हुई थी. इसके लिए छह जुलाई तक का समय दिया गया है. हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने एक स्थानीय समाचार पत्र से बात करते हुए बताया है कि 12वीं के छात्रों का डेटा अभी अपलोड किया जा रहा है. इसके नतीजे 25 जुलाई को घोषित किए जा सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इंटर्नल मार्क्स सबमिट करने की अंतिम तिथि भी एक से दो दिन बढ़ाई जा सकती है. बता दें कि हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करके छात्रों को सीधे प्रमोट करने का फैसला लिया है. हरियाणा बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी भी किए जा चुके हैं।
हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 10वीं और 11वीं में मिले मार्क्स के साथ 12वीं के प्रैक्टिकल और इंटर्नल मार्क्स के आधार पर तैयार किया जाएगा. बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया था कि 12वीं कक्षा के परिणाम में 10वीं कक्षा में कुल प्राप्त अंकों का 30 फीसदी, 11वीं कक्षा के कुल अंकों का 10 फीसदी व 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल के कुल अंकों के 60 फीसदी अंक का वेटेज लेकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
ऐसे चेक कर पाएंगे 12वीं के नतीजे
– सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in. पर जाएंगे
– अब होम पेज पर अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएंगे
– अब यहां “BSEH Haryana 12th Result 2021” लिंक मिलेगा
– यहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि आदि एंटर करके लॉग इन करेंगे
– अब रिजल्ट ओपन हो जाएगा
– इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।