सीबीएसई ने बुधवार को दसवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है वहीं 12वीं की परीक्षाओं को 31 मई तक टाल दिया है। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हरियाणा में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ी हुई है। अब रोजाना औसतन 3500 पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। भिवानी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया था।
सरकारी स्कूलों में परीक्षार्थियों की संख्या
शिक्षा विभाग के अनुसार दसवीं कक्षा में सरकारी तथा निजी स्कूलों के चार लाख 68 हजार 786 विद्यार्थी हैं। इसके अलावा 12वीं कक्षाओं में दो लाख 89 हजार 514 विद्यार्थी हैं। इसके अलावा करीब एक लाख वे विद्यार्थी हैं जिन्होंने कोरोना काल के दौरान प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों का रुख किया है।
10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का यह था शेड्यूल
प्रदेश में सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) अप्रैल-2021 की परीक्षाएं 20 अप्रैल से आयोजित की जानी थीं। सेकंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 12 मई तक चलनी थीं और सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 20 अप्रैल से आरंभ होकर 17 मई तक चलनी थीं। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक एक ही सत्र का समय निर्धारित किया गया था।
सीबीएसई पैटर्न पर 10वीं के छात्रों को मिलेंगे अंक
सीबीएसई पैटर्न पर अब हरियाणा में भी दसवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को पुराने अंकों और परफॉर्मेंस के हिसाब से पास किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने के लिए बोर्ड के पास संसाधन नहीं हैं और इसलिए 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला बाद में होगा।