आज चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक की जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। कर्मचारियों और आम जनता के हित में सरकार कई अहम निर्णय ले सकती है. सीएम की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु हरियाणा सरकार 58 से 60 साल कर सकती है। हालांकि पिछली कैबिनेट की बैठक में इस पर कोई निर्णय सरकार नहीं ले पाई थी।
उम्मीद की जा रही है कि सरकार आज होने वाली बैठक में इस पर कोई फैसला ले सकती है। इसके साथ ही बीते दिनों सीएम वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि किए जाने के संकेत दे चुके हैं। इससे इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार चुनावी साल में इसमें भी वृद्धि कर सकती है और कैबिनेट की होने वाली बैठक में इस पर भी कोई फैसला किया जा सकता है।