हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक 5 अगस्त को होगी। सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। बैठक में हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर फैसला हो सकता है। इससे पहले विधानसभा का एक दिन का सत्र 13 मार्च को हुआ था।
12 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नायब सिंह सैनी ने इसी सत्र के दौरान बहुमत साबित किया था। नियमों के तहत छह महीनों के भीतर सत्र बुलाया जाना अनिवार्य है। ऐसे में 12 सितंबर से पहले मानसून सत्र बुलाया जाना है।
माना जा रहा है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह या सितंबर की शुरूआत में सत्र बुलाया जा सकता है। मानसून सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहेगा। चूंकि विधानसभा में संख्याबल के हिसाब से नायब सरकार अभी भी अल्पमत में है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा नायब सरकार को बर्खास्त करके विधानसभ चुनाव करवाने की मांग को लेकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को मांग-पत्र भी दे चुके हैं।