टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की बहन के विवाह समारोह में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुभकामनाएं देने पहुंचे. मतलौडा स्थित श्रीराम फार्म हाउस में विवाह समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री के साथ ही अन्य मंत्री एवं स्थानीय नेता भी पहुंचे. विवाह समारोह में मुख्यमंत्री करीब 20 मिनट रुके.
पानीपत. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को मतलौडा में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चौपड़ा की बहन की शादी में शिरकत करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस दौरान वाया चॉपर मतलौडा में शादी कार्यक्रम में पहुंचे और करीब 20 मिनट तक नीरज चोपड़ा के यहां रुके. इस दौरान उन्होंने नीरज चोपड़ा और उनके परिजनों से मंत्रणा भी की. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन सतर्क दिखा. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद कर दिया गया. आलिंपियन नीरज चोपड़ा की बहन की शादी में की शिरकत कांग्रेसी नेता के पुत्र के विवाह में भी पहुंचे.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी नीरज चोपड़ा की बहन की शादी में मतलौडा और कांग्रेसी नेता दीपक खटकड़ के पुत्र आशीष के विवाह समारोह में शिरकत करने पानीपत पहुंचे थे.
दोनों विवाह कार्यक्रमों में क्षेत्र के लोगों से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि तीन कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार सही समय पर फैसला लेती तो किसानों को एक साल तक सड़क पर बैठना नहीं पड़ता. आंदोलन के दौरान 700 लोगों की जान न जाती.