हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भूपेंद्र हुड्डा के काउंटर की रणनीति तैयार की, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Parmod Kumar

0
710

हरियाणा में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर विपक्ष लगातार खट्टर सरकार को घेरने की कोशिश में है। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के ज़रिए खट्टर सरकार पर लगातार हमलावर हैं। वहीं मनोहर लाल खट्टर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आरोपों का तोड़ निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हरियाणा के सीएम खट्टर ने उर्दू भाषा को तरजीह देते हुए कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में उर्दू भाषा को पढ़ाए जाने के लिए पांच कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे। इस बाबत उन्होंने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी की, उन्होंने कहा कि कि जिन क्षेत्रों में जिस भाषा का ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है उस भाषा को पढ़ाने को लेकर योजना बनाई जाएगी।

‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’

अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नसीम अहमद ने सीएम खट्टर को स्मृति चिन्ह तोहफे में दिया। इस दौरान सीएम खट्टर ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे पर ज़ोर दिया। उन्होंने हुए कहा कि प्रदेश में हम लोगों को अमन-चैन और भाईचारे के साथ मिलकर रहना है। हम लोगों को एक-दूसरे की मदद और उनके रीति-रिवाजों की इज़्ज़त करनी चाहिए तभी समाज को हम एक अच्छी दिशा दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसी मक़सद के साथ भारतीय जनता पार्टी काम कर रहा है। सियासत की वजह से बहुत से लोग अल्पसंख्यक समाज को वोटबैंक नाम पर बहकाने की कोशिश करते हैं। जात-पात के नाम पर बांटना चाहते है, ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए। समाज और देश के हक़ में जो बेहतर हो वही काम करना चाहिए। सीएम खट्टर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की अति पिछड़े क्षेत्रों पर ख़ास ध्यान दे रही है। इन क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को ज़्यादा बेहतर करने पर ध्यान दिया जा रहा है।

‘ग्राम दर्शन पोर्टल के ज़रिए प्रशासन से करें शिकायत’

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसी भी गांव में विकास से जुड़ी परेशानियों के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल के ज़रिए आप गांव की गली, नाली और अन्य समस्याओं को सीधे जिला प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं। अब इसी तर्ज़ पर हरियाणा सरकार अब नगर दर्शन पोर्टल भी तैयार करने जा रही है जिसके ज़रिए शहरी क्षेत्र की विकास संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। आपको बता दें कि अल्पसंख्यक मोर्चा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से कम्युनिटी सेंटर बनाने की मांग की थी। जिसके बाद सीएम ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पांच कम्युनिटी सेंटर बनाने की घोषणा की। इस बाबत उन्होंने मोर्चा के पदाधिकारियों को पांच जगहों का चयन कर सूची देने को कहा है। उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि वह अपने आसपास के सभी लोगों का परिवार पहचान पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं। केंद्र और भविष्य में राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पीपीपी के ज़रिए मिलेगा। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत 50 हजार से कम आय वाले परिवारों को सरकार उनके हुनर के मुताबिक काम देगी।

खट्टर सरकार पर निशाना

आपको बता दें कि ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के ज़रिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार खट्टर सरकार पर हमलावर है। हुड्डा ने करनाल से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की जो की सीएम खट्टर का निर्वाचन क्षेत्र है। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि हरियाणा में हर तबका सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी सरकार से नाखुश है। सरकार ने जनता से किए कोई भी चुनावी वादे पूरे नहीं किए हैं। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने जनसंवाद कर लोगों की शिकायतें भी सुनीं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल ने हर जिला और विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों से सीधा संवाद करने का फ़ैसला किया है।

क़र्ज़ के बोझ तले हरियाणा दबा हुआ है

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य की मंडियों ने धान की सुगमता से खरीद अब तक शुरू नहीं की है, सरकार बार-बार तारीख बदल रही है। यह वजह है कि लोग सड़कों पर धान रखने के लिए मजबूर हैं। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया जा रहा है और ना ही भुगतान नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2.5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले हरियाणा दबा हुआ है। सरकारी भर्ती के नाम पर बेरोजगार युवाओं के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। पेपर लीक के कई मामले उजागर हो चुके हैं। भर्ती घोटाला इस सरकार की पहचान बन गई है। आपको बता दें कि हुड्डा के कार्यक्रम में किसान, व्यापारी, मज़दूर समेत कई तबके को लोगों ने शिरकत की और अपनी परेशानियां से विपक्षी नेताओं के सामन रखीं।