हरियाणा निकाय चुनाव: अनिल विज की नाराजगी के बाद BJP ने बदले 11 पार्षद उम्मीदवार, जारी की नई लिस्ट

0
9

हरियाणा निकाय चुनाव: अनिल विज की नाराजगी के बाद BJP ने बदले 11 पार्षद उम्मीदवार, जारी की नई लिस्ट

अंबाला में बीजेपी की नई लिस्ट जारी
हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपने 11 पार्षद उम्मीदवारों की सूची में बदलाव किया है। बिजली मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद पार्टी ने संशोधित सूची जारी की, जिसमें विज के समर्थकों को टिकट दिया गया है। संजीव सोनी (बब्बू सोनी) को दोबारा निगम चुनाव के लिए संयोजक नियुक्त किया गया है, जबकि अंबाला कैंट नगर परिषद से श्रवण कौर को चेयरमैन पद का टिकट दिया गया है। इसके अलावा, दो उम्मीदवारों के वार्ड भी बदले गए हैं।


अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना

अनिल विज ने रविवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संगठन कमजोर है और वे अभी तक अपने विधायक दल का नेता भी नहीं चुन पाए हैं। विज ने दावा किया कि कांग्रेस को शून्य सीटें मिलेंगी, जबकि बीजेपी शानदार जीत दर्ज करेगी।


संजीव सोनी को फिर मिली जिम्मेदारी

नगर परिषद अंबाला सदर चुनावों के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विज के करीबी माने जाने वाले संजीव सोनी को दोबारा संयोजक नियुक्त किया गया है। इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी उन्हें संयोजक पद की जिम्मेदारी दी गई थी। विधानसभा चुनाव में उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए इस बार भी पार्टी ने उन्हें अहम भूमिका सौंपी है।


अंबाला कैंट में टिकट बंटवारे पर विवाद

मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट की नगर परिषद में टिकट वितरण को लेकर नाराजगी जताई थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली द्वारा जारी सूची के बाद विज समर्थकों ने अपनी असहमति जाहिर की। विज ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचाया और ईमेल के जरिए अपनी बात रखी। हालांकि, उन्होंने इस बारे में मीडिया से खुलकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।


बीजेपी ने 9 मेयर उम्मीदवार किए घोषित

बीजेपी ने अब तक 9 नगर निगमों के लिए मेयर पद के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इनमें से 6 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया गया है। प्रमुख नामों में गुरुग्राम से राजरानी मल्होत्रा, पानीपत से कोमल सैनी, करनाल से रेणु बाला, फरीदाबाद से प्रवीन जोशी, अंबाला से सैलजा सचदेवा और यमुनानगर से सुमन बहमनी शामिल हैं।


कारण बताओ नोटिस पर विज का जवाब

पार्टी द्वारा अनिल विज को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था, जिसके जवाब में विज ने 8 पन्नों का विस्तृत जवाब पार्टी को भेजा। इसके बाद उन्होंने मीडिया में यह जानकारी लीक होने पर भी सवाल उठाए। विज ने अपना जवाब भेजने के बाद उसकी कॉपी को फाड़ दिया, जिससे यह मामला और भी चर्चाओं में आ गया।

हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के अंदर मचे इस घमासान पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जारी है। आने वाले दिनों में पार्टी के भीतर और क्या बदलाव होते हैं, इस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।