हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 24 जुलाई 2022 दिन रविवार को होने वाली HCS एवं एलाइड सर्विसेज परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। आयोग के अनुसार, आवेदन करते समय कुछ अभ्यर्थियों ने अपनी फोटो अपलोड नहीं की या फोटो के स्थान पर हस्ताक्षर अपलोड कर दिए हैं। परिणामस्वरूप उन्हें अपने एडमिट कार्ड बिना फोटो के मिल रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थी 23 जुलाई प्रातः 11:00 बजे तक आयोग की ईमेल आईडी SR4-hpsc@hry.gov.in पर अपना आवेदन फॉर्म, एडमिट कार्ड, नवीनतम फोटो और आधार कार्ड ईमेल कर दें, ताकि समस्या का समाधान हो सके। हिसार में परीक्षा के लिए 54 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 14928 परीक्षार्थी पेपर देंगे। कुल 622 कमरे हैं और एक कमरे में 24 परीक्षार्थी बैठेंगे। आयोग के सदस्य आनंद शर्मा ने बताया कि दो शिफ्टों का समय प्रात: 10 से 12 बजे तथा सायं 3 से 5 बजे तक रहेगा। केंद्र अधीक्षकों एवं डयूटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं केंद्र अधीक्षकों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं केंद्र अधीक्षकों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने की हिदायत दी हैं। परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा हेतु बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटोस्टेट की सभी दुकानें बंद रखने के आदेश हैं तथा धारा-144 लगा दी गई है। 5 या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। उन्होंने सभी डयूटी मजिस्ट्रेट को संबंधित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने व केंद्र अधीक्षकों को बिजली, पीने का पानी तथा CCTV कैमरे चैक करने के भी निर्देश दिए हैं। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए एसडीएम अश्वीर नैन, नगराधीश विजया मलिक मौजूद रहेंगे। सभी परीक्षार्थियों की सेंटर के गेट पर कड़ी चैकिंग की जाएगी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि विभाग द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01662-232692 पर दी जा सकती है।