हरियाणा क्लर्क भर्ती का रिजल्ट आया, किसको मिली नौकरी

Parmod Kumar

0
111
HSSC announced the result of clerk recruitment examination

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश में क्लर्क भर्ती को सिरे चढ़ा दिया है। इस भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है। अब जरूरी औपचारिकताओं के बाद चयनित किए गए 4798 पदों नए क्लर्कों को 73 सरकारी विभागों, निगमों व बोर्डों में उनकी वरीयता अनुसार नियुक्तियां दे दी जाएंगी।

हरियाणा में ग्रुप डी के 18218 पदों के बाद 4798 पदों पर क्लर्कों की ये दूसरी बड़ी भर्ती है। जिसे लेकर हरियाणा सरकार भी खासी उत्साहित है। सीएम मनोहर लाल ने चयनित युवाओं को ट्वीट कर न केवल उन्हें बधाई दी, बल्कि उनका हौसला भी बढ़ाया है। अब वर्ष 2015 से लेकर सितंबर 2020 तक हरियाणा सरकार सूबे में युवाओं को करीब 75 हजार सरकारी नौकरियां दे चुकी है।

दरअसल, इस रिजल्ट का इंतजार भी अभ्यर्थियों को बेसब्री से था। अब रिजल्ट घोषित होने के बाद चयनितों के चेहरे भी खिल उठे हैं। दरअसल, क्लर्क भर्ती के लिए 20 जून 2019 को इस संदर्भ में विज्ञापन प्रकाशित किया था। जिसके लिए लगभग 15.7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

उसके बाद 21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक पांच चरणों में लिखित परीक्षा हुई। 17 जिलों में 1059 केंद्र बनाए गए और करीब 10 लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए परीक्षा दी। आयोग ने इसका प्राथमिक रिजल्ट 18 दिसंबर 2019 को घोषित किया। साथ ही 07 जनवरी से 20 जनवरी 2020 तक इसमें चयनित सभी उम्मीदवारों के दस्तावेजों की भी जांच की गई।

अब आयोग ने ये फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। कुल 4798 पदों में से 1895 पद सामान्य, 747 पद एससी, 542 पद बीसीए, 350 बीसीबी, 391 पद आर्थिक पिछड़ों, 336 पद सामान्य एक्स सर्विसमैन, 108 पद एससी एक्स सर्विसमैन, 108 पद बीसीए एक्स सर्विसमैन, 125 पद बीसीबी एक्स सर्विसमैन, 44 पद ओएच वर्ग, 39 पद एचएच वर्ग, 34 पद वीएच पद व 19 पद ऑटिज्म वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।