हरियाणा के सीएम ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया।

Parmod Kumar

0
560

हरियाणा के जिले के सोहना में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान हरियाणा इलाके में निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित रहे. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर की थी. इस दौरान सुरक्षा इंतजाम कड़े थे. इस मौके पर सीएम मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण से गुरुग्राम, नूंह एवं पलवल के कई इलाकों में विकास की रफ्तार तेज होगी. इसका निर्माण देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इस मौके पर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से सांसद राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे.

इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 18 मांगे रखी. नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री की मांगों पर कहा कि मानेसर-कापड़ीवास और बिलासपुर में हाइवे पर अंडरपास बनेंगे. दिल्ली मुम्बई विश्व का सबसे बड़ा एक्स्प्रेस-वे है. इस एक्सप्रेसवे पर एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था होगी और ड्रोन भी उतारे जाएंगे. गडकरी ने जेवर से फरीदाबाद तक हाइवे की मंजूरी दी. पलवल में केजेपी और एनएचआई के लिए सर्विस रोड की भी मंजूरी दी. गडकरी ने कहा कि हाइवे पर प्रदूषण कंट्रोल करने के उपकरण लगेंगे. इस एक्सप्रेसवे के बनने से 47 फीसदी दिल्ली में प्रदूषण की कमी आएगी.

नितिन गडकरी के भाषण का प्रमुख अंश-

    • दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक रोड बनाने का सपना.
    • 15 अक्तूबर को एंबिएंस मॉल यू टर्न अंडर पास का होगा उद्घाटन.
    • मार्च 2023 तक दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का काम पूरा करने का लक्ष्य.
    • एक लाख करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा विश्व का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे.
    • गुरुग्राम सोहना रोड 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य.