हरियाणा के CM खट्टर का बढ़ा ऐलान अब गुरुग्राम में 5000 ई-रिक्शा चलेंगे, प्रदूषण से लोगों को मुक्ति मिलेगी।

Parmod Kumar

0
475

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए हरियाणा सरकार ठोस कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गुरुग्राम शहर में 5000 ई-रिक्शा चलाए जाएंगे। अपने गुरुग्राम दौरे के दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने सोमवार को सेक्टर-28 स्थित ग्लेरिया मार्केट से ई-रिक्शा के शुभारंभ पर पत्रकारों से यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारी सरकार द्वारा प्रोजेक्ट “परिवर्तन” के तहत अगले 10 सालों में डीजल और पेट्रोल के रिक्शा को बंद करके सिर्फ ई-रिक्शा ही संचालित करवाए जाएंगे। यह होगा इसलिए, ताकि सस्ते किराए में लोगों का आसान सफर होगा। साथ ही उन्हें प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।’ मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रोजेक्ट के फर्स्ट फेज में गुरुग्राम में सोमवार से 1600 ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि ई-रिक्शा खरीदने के लिए जहां लोगों को बैंकों से लोन मिलेगा, वहीं ई-रिक्शा की डिमांड से ऑटो इंडस्ट्री से को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेयर मधुर आजाद के साथ कुछ दूरी तक ई-रिक्शा में सफर भी किया।

सरकार का फैसला- हरियाणा में 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ दौड़ सकेंगी बसें, महिलाओं को भी मुफ्त यात्रा का तोहफा Ads by Ads by अभी 20 हजार से ज्यादा डीजल-पेट्रोल रिक्शा प्रशासन के अनुसार, फिलहाल गुरुग्राम में 20 हजार से ज्यादा डीजल-पेट्रोल के रिक्शा संचालित हो रहे हैं। सरकार का कहना है कि, अब गुरुग्राम शहर में 5000 ई-रिक्शा और चलाए जाएंगे। हरियाणा के डिप्टी CM के भाई दिग्विजय चौटाला बोले- युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है हमारी जजपा आज मुख्यमंत्री मनोहरल लाल खट्टर ने हरियाणा में किसानों की ट्रैक्टर परेड पर भी बयान दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, कुछ गिने-चुने नेताओं ने अपना कैडर खड़ा कर रखा है, वो उसी कैडर के अंदर खेल रहे हैं। किसान संतुष्ट हैं, किसानों के जितने काम हमने हरियाणा में किए हैं, उतने आसपास के प्रांत ने भी नहीं किए।”