हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर फहराया तिरंगा, इस बार लाइव प्रसारण

Parmod Kumar

0
524

आज गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला जिले में तिरंगा फहरा रहे हैं। इसके लिए सुबह 10 बजे से अंबाला शहर पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम के लिए करीब 700 पुलिस जवान तैनात किए गए, जिनकी चप्पे-चप्पे पर निगरानी है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 67 पुलिस टुकड़ियों को खासतौर पर करनाल से बुलाया गया। वहीं, इलाके में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। अधिकारियों ने बताया कि, कार्यक्रम स्थल के आसपास आम जनता की आवाजाही नहीं होगी।
डीसी ने कहा है कि, कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केवल वैक्सीनेशन की दोनों डोज वाला प्रमाण पत्र दिखाने वालों को ही एंट्री दी जाएगी। बच्चों और उम्रदराज लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी। सरकार ने कुछ दिनों पहले ही कह दिया ​था कि, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बिना कार्यक्रम में नो एंट्री रहेगी।
वहीं, कोरोनामहामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते यूट्यूब पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में भीड़ न हो, इसलिए यूट्यूब पर भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हो रहा है।