हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। खट्टर ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद कहा कि बापू का पूरा जीवन सत्य, अहिंसा, बलिदान, प्रेम और शांति को समर्पित था। उन्होंने कहा कि आज उनके विचार को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता का मानना था कि मानवता की महानता समाज की सेवा करने में है। खट्टर ने लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का जीवन उच्च मूल्यों और आदर्शों पर आधारित था। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले शास्त्री भूमिपुत्र थे और सादगी की प्रतिमूर्ति थे। वह पूरे देश के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।