हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी फोन कॉल के जरिए धमकी मिली है। फोन कॉल के जरिए मनोहर लाल खट्टर को लेकर अनाप शनाप बयानबाजी भी की गई है।
इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देने की चेतावनी दी गई है। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले हिमाचल बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेताओं को भी इस तरह की धमकी भरे कॉल आए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं धमकी भरे कॉल के बाद नेताओं की सुरक्षा भी कड़ी की गई है।