श्री नाडा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे हरियाणा के सीएम नायाब सैनी, माथा टेक की अरदास

Parmod Kumar

0
102

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे आज सुबह पंचकूला पहुंचे, जहां उन्होंने  श्री नाडा साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका और अरदास की। mमीडिया से बातचीत करते हुए नायाब सैनी ने /कहा कि हमारी सरकार ने बिना ख़र्च बिना पर्ची के नौकरियां मिली है।  उन्होंने कहा कि करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल को लोक सभा का प्रत्याशी बनाया है ,वहाँ से आज चुनाव का श्रीगणेश होगा। इस दौरान BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा करनाल के घरौंडा आएंगे। सैनी ने दावा किया  BJP हरियाणा की दस की 10 लोकसभा सीटें जीतेगी । उन्होंने कहा कि BJP ने जो काम किए हैं उसके बल पर हम जनता के बीच पर मैं जाएंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं यहाँ से करनाल की तरफ़ जा रहा हूँ।   अनिल विज को लेकर उऩ्होंने कहा कि वे हमारे नेता है, हमारे आदरणीय हैं। उनका पहले भी लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा है, आगे भी अनिल विज का आशीर्वाद ले करके चुनावी बेला को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।