हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विकास रैली में पहुंचे और क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। रैली में सीएम ने तीन महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 77 करोड़ रुपये से अधिक है। इन परियोजनाओं से पानी प्रबंधन और बिजली आपूर्ति में सुधार होगा, जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले 61 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बरवाला ब्रांच से हांसी शहर के लिए पानी प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना हांसी शहर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को मजबूत करेगी। इसके अलावा, ढंढेरी गांव में 7.42 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 33 केवी बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया।
इसी तरह, लोहारी राघो गांव में 8 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी क्षमता वाले बिजली सब स्टेशन का भी उद्घाटन हुआ। इन सब स्टेशनों से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति निर्बाध और मजबूत होगी, जिससे किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 17 अगस्त 2024 को अनाज मंडी आयोजित जन आशीर्वाद रैली में हांसी को पूर्ण जिला बनाने का वादा किया था। हांसी को जिला बनाने की मांग पिछले 12 साल से उठाई जा रही है। जन आशीर्वाद रैली में सीएम ने पूरे विश्वास के साथ कहा था कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हांसी में डीसी बैठेगा।
जिला बनाने से पहले व्यापक स्तर पर बदलाव होंगे
कानूनी विशेषज्ञों व राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अभी हांसी को जिला नहीं बनाया जाएगा। जिला बनाने के लिए व्यापक स्तर पर बदलाव होंगे। इससे भिवानी जिले का बवानीखेड़ा भी प्रभावित होगा। सिवानी को भी हिसार में शामिल करने पर निर्णय हो सकता है। आदमपुर को भी उपमंडल का दर्जा देने की योजना है। हांसी व नारनौंद को मिलाकर जिला घोषित करें तो इसमें 125 गांवों की शर्त पूरी नहीं हो पा रही। दूसरा कारण यह है कि 2026 में जनगणना भी होनी है। उसके बाद परिसीमन भी होना है। ऐसे में अभी जिला घोषित नहीं किया जाएगा।
सप्ताह में एक-दो दिन के लिए बैठाया जा सकता है डीसी
हांसी को जिला न बनाया जाए तो यहां डीसी को सप्ताह में एक या दो दिन के लिए बैठाया जा सकता है। ऐसा करने से सीएम का हांसी में डीसी बैठाने का वादा पूरा हो जाएगा और जिला बनाने की अड़चनों को लेकर भी बाधा नहीं आएगी। महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर चलाए गए आंदोलन को लेकर सरकार ने इसी तरह का विकल्प अपनाया था। जिला मुख्यालय नारनौल में रहने के बाद सप्ताह में एक दिन डीसी महेंद्रगढ़ उपमंडल कार्यालय में सुनवाई करते हैं।
2013 से की जा रही है मांग
हांसी को जिला बनाने की मांग पहली बार जून 2013 में हांसी जिला बनाओ संघर्ष समिति ने उठाई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2016 में अनाज मंडी में हुई रैली में हांसी को पुलिस जिला बनाया। तब से यहां पुलिस अधीक्षक बैठते हैं, लेकिन अब पूर्ण राजस्व जिला बनाने का अभी इंतजार है।
अगस्त 2024 में की थी जिला बनाने की घोषणा
17 अगस्त 2024 को हांसी में मुख्यमंत्री की रैली थी। रैली से दो दिन पहले ही विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी थी। तब रैली में आए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था कि दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही हांसी को जिला बनाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने हांसी में कोई रैली नहीं की है। हालांकि तीन महीने पहले खेतों में जलभराव का निरीक्षण करने के लिए आए थे।
77 करोड़ रुपये के कार्यों का होगा उद्घाटन व शिलान्यास
मुख्यमंत्री नायब सैनी 77 करोड़ रुपये की लागत की 3 विकास परियोजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। 61 करोड़ 44 लाख रुपये लागत वाली बरवाला ब्रांच से हांसी शहर के लिए पानी प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास करेंगे। ढंढेरी में 7.42 करोड़ रुपये व लोहारी राघो गांव में 8.44 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 33 केवी बिजली सब स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।
जिला मुख्यालय के अलावा अन्य मुख्य मांगे
बस अड्डे का पुनरोद्धार
नागरिक अस्पताल 100 बेड का बनाना
करीब 8 एकड़ में स्टेडियम का निर्माण
हांसी में बहुतकनीकी संस्थान बनाना
भिवानी रोड से गीता चौक तक साउथ बाईपास
विकास रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी क्षेत्र के विकास को लेकर कई बड़ी घोषणाएं करेंगे। मुख्यमंत्री के स्वागत में लोगों ने शहर को पूरी तरह से सजाया हुआ है। उनसे जिला बनाने की मांग भी रखी जाएगी। -विनोद भयाना, विधायक, हांसी
सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन कैमरों व वॉच टावरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। क्विक रिस्पॉन्स टीम, रिजर्व फोर्स, महिला पुलिस बल व ट्रैफिक पुलिस को विशेष रूप से तैनात किया गया है।
















































