कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने परिवार और अपनी सुरक्षा को खतरा बताते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सूत्रों के मुताबिक सुरजेवाला के वकील ने कोर्ट को बताया कि 11 और 13 सितंबर को पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से धमकी भरे ऑडियो नोट्स और कॉल मिले, जिसमें उन्हें ग्रेनेड लॉन्चर से उड़ाने की धमकी दी गई। सुरजेवाला के वकील ने यह तर्क भी दिया कि अन्य पूर्व सांसदों और विधायकों को मोबाइल सुरक्षा प्रदान की गई है, जबकि उन्हें इससे वंचित रखा गया।
Haryana: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को ग्रेनेड लॉन्चर से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से कॉल आने का दावा
parmodkumar