Haryana: कांग्रेस की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार, हार के लिए दोनों धड़े जिम्मेदार; गुटबाजी और संगठन प्रमुख कारण !

parmodkumar

0
20

कांग्रेस हाईकमान की ओर से हार के कारणों को जानने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरीश कुमारी की कमेटी बनाई है। खुद राहुल गांधी दिग्गज नेताओं के साथ बैठक करके हार के लिए नेताओं के निजी हितों को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। कमेटी के सदस्यों ने पिछले दिनों हारे प्रत्याशियों के साथ ऑनलाइन बैठक की थी और एक-एक विधानसभा में हार के कारण जाने थे।

सभी प्रत्याशियों की बातें सुनने के बाद कमेटी इस नतीजे पर पहुंची है कि गुटबाजी चुनाव में हावीं रही है। इसके अलावा, दस साल से प्रदेश में संगठन नहीं होना भी कांग्रेस की हार का प्रमुख कारण है। कमेटी का मानना है कि गुटबाजी के चलते पूर्व सीएम हुड्डा खेमा और कुमारी सैलजा खेमा अलग-अलग रहे और कहीं पर भी पार्टी के नेता एकजुटता नहीं दिखा पाए।

इसके अलावा, टिकट नहीं मिलने के चलते कुमारी सैलजा का चुनाव से 12 दिन तक दूर रहना भी एक कारण है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कमेटी अब फाइनल रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है। संभावना है कि वह इससे पहले प्रदेश के दोनों धड़ों के नेताओं के साथ बैठक करे। इसके बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार होगी।

फिलहाल एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे धड़े
इस समय हार के लिए प्रदेश कांग्रेस के धड़े एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। हुड्डा खेमा इसके लिए कुमारी सैलजा गुट को जिम्मेदार ठहरा रहा है। जबकि कुमारी सैलजा समेत अन्य नेता हुड्डा को हार का कारण बता रहे हैं। इनका तर्क है कि हुड्डा को फ्री हैंड करने के चलते ही कांग्रेस की यह स्थिति हुई है। हुड्डा खेमा इस बात को कमेटी के सामने मजबूती से रख रहा है कि कुमारी सैलजा ने चुनिंदा सीटों पर ही प्रचार किया और लगातार टीवी चैनलों को दिए गए इंटरव्यू से कांग्रेस के खिलाफ माहौल बना।