Haryana Corona Update: गुरुग्राम-फरीदाबाद और पंचकूला बने हॉटस्पॉट, यमुनानगर में एक मरीज की मौत

Lalita Soni

0
103

मंगलवार को यमुनानगर में कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। रादौर ब्लॉक की रहने वाली महिला को 30 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था। स्वास्थ्य विभाग की कमेटी आईसीएमआर प्रोटोकॉल के तहत महिला का अंतिम संस्कार करेगी।

193 tested positive for covid 19 in Haryana
विस्तार

हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में नए संक्रमितों का आंकड़ा 193 के पास पहुंच गया है। अब प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 840 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण दर 5.13 फीसदी पर पहुंच गई है। एनसीआर में गुरुग्राम व फरीदाबाद संक्रमण के मुख्य केंद्र बन रहे हैं। इसके अलावा पंचकूला में भी अधिक केस मिल रहे हैं।

मंगलवार को यमुनानगर में कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। रादौर ब्लॉक की रहने वाली महिला को 30 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था। स्वास्थ्य विभाग की कमेटी आईसीएमआर प्रोटोकॉल के तहत महिला का अंतिम संस्कार करेगी।
मंगलवार को प्रदेश के 11 जिलों में कोरोना के 193 नए संक्रमित मिले। इनमें से 140 संक्रमित अकेले गुरुग्राम और फरीदाबाद से हैं। हालांकि, इसी बीच 114 रोगी कोरोना को हराकर घर लौटे, इससे रिकवरी दर 98.91 फीसद और मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। मंगलवार को 3178 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच पहना। इनमें 369 लोगों ने पहली और 603 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 2206 लोगों ने एहतियात खुराक ली।

चार अप्रैल को गुरुग्राम में मिले सर्वाधिक मरीज

  • गुरुग्राम 98
  • फरीदाबाद 42
  • पंचकूला 25
  • यमुनानगर 9
  • जींद 6
  • सोनीपत 4
  • झज्जर 3
  • अंबाला 2
  • रोहतक 2
  • सिरसा 1
  • कुरुक्षेत्र 1

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच बढ़ा दी है। तीन अप्रैल को प्रदेशभर में 3003 नमूने एकत्रित किए गए थे, मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 4864 पर पहुंच गया है। एक दिन पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना संक्रमण को लेकर विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें अस्पतालों को खांसी व जुकाम के सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट करने और सौ से ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्र में मास्क पहनने की गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया।

महिला के परिजनों की भी होगी जांच
यमुनानगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. वागीश गुटैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मरने वाली रादौर की महिला अस्थमा की बीमारी से पीड़ित थी। काफी दिन से उसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था। हालत में सुधार नहीं होने पर 30 मार्च को उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पीजीआई में डॉक्टरों ने महिला का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा था। जांच में वह कोरोना संक्रमित मिली। महिला के परिजनों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी।