हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। कुरुक्षेत्र के गांव प्रतापगढ़ के पास वीरवार देर शाम हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपी कैथल के गांव पीडल के रहने वाले हैं। उन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया है। दोनों आरोपियों ने चैतन्य आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग की थी।
एसटीएफ डीएसपी अमन कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों की ओर से लगभग 15 राउंड गोलियां चलाई गईं। आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दोनों घायल हुए। पुलिस ने मौके से बदमाशों के पास से दो पिस्तौल बरामद की हैं।
उन्होंने कहा कि वारदात के बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी। वीरवार शाम को टीम को सूचना मिली आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश पिपली के पास प्रतापगढ़ की ओर जाने वाली सड़क पर घूम रहे हैं। टीम ने तुरंत नाकेबंदी की और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।देर शाम दोनों आरोपी प्रतापगढ़ के पास एक सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोलियां बरसाने शुरू कर दी। गोलीबारी के बीच पुलिस ने बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया व हथियार डालने को कहा, लेकिन आरोपियों ने इसके बावजूद पुलिस पर कई राउंड फ़ायर कर दिए पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के घायल हो गए। वह उन्हें तीन गोलियां लगी और वह ज़ख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया। फायरिंग की वारदात













































